---Advertisement---

नीरज नाट्य गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे रंगकर्मी व अभिनेता अविनाश देशपांडे

By BETUL MIRROR

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

बैतूल। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्व.नीरज पूरी स्मृति सतपुड़ा नाट्य समारोह का आयोजन आज 5 मई को केसर बाग में शाम 6:30 बजे किया जा रहा है।जिसमे मुंबई का प्रसिद्ध नाट्य ग्रुप काईट एक्टिंग स्टूडियो श्री साहेब नितेश दुबे के निर्देशन में नाटक खोया हुआ आदमी व आरम्भ थिएटर ग्रुप बैतूल की प्रस्तुति नाटक मरणोपरांत की प्रस्तुति होगी। नीरज रंगमंडल के संयोजक नेताराम रावत ने बताया इस कर्यक्रम में नीरज नाट्य सम्मान बैतूल के वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता अविनाश देशपांडे को प्रदान किया जाएगा।श्री देशपांडे कई वर्षो से फिल्मों धारावाहिकों में अभिनय कर चुके है। पिछले वर्ष यह सम्मान डॉ. एसबी हसन, अरुण अवस्थी को दिया जा चुका है।

---Advertisement---

Leave a Comment