नुक्कड़ सभा में भाजपा के खिलाफ गरजे राजेश साहू बाबा

चिचोली बाजार में आयोजित हुई कांग्रेस की नुक्कड़ सभा

बैतूल। चिचोली बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र के सक्रिय नेता राजेश साहू बाबा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने 2014 में महंगाई को लेकर के नारा दिया था, भाजपा की सरकार बनती है तो डीजल पेट्रोल के दाम कम करेंगे, काला धन वापस लाएंगे, गैस टंकी के दाम कम करेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे। सारे वादे झूठे साबित हुए। 10 वर्षों में महंगाई पर काबू नहीं कर पाए, तो राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं। किसानों का गेहूं 2700 रु क्विंटल खरीदने का वादा किया था, 450 रुपए में गैस टंकी देने का वादा किया था। सारे वादे फेल हो गए। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि 7 तारीख को पंजे की बटन दबा कर यह अंधी गूंगी सरकार को उखाड़ के फेंकना है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को 8500 प्रति महीने दिया जाएगा, युवाओं को नौकरी दी जाएगी, किसानों का उचित दाम पर अनाज खरीदेंगे, और समय-समय पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। नुक्कड़ सभा में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय आर्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनी, किसान मोर्चा कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष अक्कू पटेल, आम आदमी पार्टी जिला सचिव सीताराम यादव, ग्राम पंचायत चूना हजूरी सरपंच पति दल्लू ऊईके, एससी प्रकोष्ठ के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्यामराव चौकीकर, कृष्ण पटवारी आदि उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.