मांझी सरकार के प्रदेश उप कोषाध्यक्ष से मिलने पहुंचे रिटायर्ड कमिश्नर

बैतूल। श्री मांझी अंतर राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था (मांझी सरकार) के प्रदेश उप कोषाध्यक्ष श्रवण परते का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलते ही रिटायर्ड कोऑपरेटिव असिस्टेंट कमिश्नर बूंदाल सिंह परते होशंगाबाद से बैतूल पहुंचे उन्होंने श्रवण करते के निवास पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की उनका स्वास्थ्य हाल जाना वहीं अन्य सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। उल्लेखनीय है बीएस परते की बेटी कुमारी सरिता परते आईटी आई ट्रेनिंग ऑफिसर बुधनी में पदस्थ है। इस अवसर पर श्रीमती सरोज कुमरे एएनएम ढोडरामहू, शिशुपाल इरपाचे (पप्पू) एवं बीएस परते उपस्थित थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.