काजी जामठी जैतापुर मार्ग के बीच माचना नदी पर पुलिया नहीं बनने से नाराज है ग्रामीण
बैतूल। काजी जामठी-जैतापुर मार्ग पर माचना नदी के ऊपर पुलिया नहीं बनने से ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ी है। यह मार्ग क्षेत्र के सभी किसानों द्वारा उपज और गन्ना सुहागपुर ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बरसात में नदी में पानी का बहाव तेज होने से स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने पिछले कई वर्षों से सभी जनप्रतिनिधियों को मौके पर लाकर पुल निर्माण के लिए निवेदन किया है, लेकिन कोई प्रक्रिया नहीं हुई है। इसी कारण ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर बार चुनावी वादों से धोखा होता है। जब जनप्रतिनिधि वादे पूरे नहीं करते, तो लोगों की आशा टूट जाती है।