हाई स्कूल चिखलीमाल के प्राचार्य ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने किया नवाचार
बैतूल। विकासखंड घोड़ाडोंगरी अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल चिखलीमाल के प्राचार्य आनंद साहू ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से पत्राचार अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर 7 मई को मतदान करने हेतु आमंत्रित किया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके माता-पिता पड़ोसी जिलों में मजदूरी करने गए हुए हैं, लेकिन मतदान के महत्व को समझते हुए उन्होंने अपने माता-पिता को इस कार्य के लिए आमंत्रित किया। छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता से समर्थन और सहयोग की अपील की है। प्राचार्य आनंद साहू ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि मतदान समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके परिणामस्वरूप, छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता को मतदान के लिए आग्रह किया और एक सशक्त सामाजिक संदेश को फैलाया।
नवाचार करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा
स्वीप जिला यूथ आइकॉन अभिलाषा बाथरी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी अक्षत जैन के मार्गदर्शन में विभिन्न नवाचार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल, कॉलेज, समुदाय संगठन और सामुदायिक केंद्रों में शिक्षात्मक गतिविधियों, संवाद, और स्थानीय नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा, निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोगों को मतदान के महत्व को समझाने और उन्हें मतदान के लिए उत्साहित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इन सभी प्रयासों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीले चावल से न्योता देकर मतदान के लिए किया आमंत्रित
अभियान अंतर्गत शिक्षकों द्वारा पीले चावल से न्योता देकर 7 मई, मंगलवार को मतदान करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। इस अद्भुत पहल के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो नागरिकों को सक्रिय भूमिका में लाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लिया गया है। हायर सेकेंडरी स्कूल भडूस से प्राचार्य शर्मिला बिसेन व शाला परिवार ने मतदाता शपथ एवं नारे लगाए। विकासखंड भैंसदेही ग्राम पंचायत घूड़ियानई, बड़गांव में बीएलओ मदन पोटे, मिलिंद निनावे, रेखा हरसुले, शिक्षिका अरुणा महाले, पंचायत सचिव जगदीश कोगे ने घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को मतदाता पर्ची एवं पीले चावल से न्योता देकर 7 मई में मंगलवार के दिन मतदान करने हेतु आमंत्रित किया।