बैतूल। देशबंधु वार्ड टिकारी निवासी एक महिला ने कोतवाली थाने में उनके 26 वर्षीय पुत्र की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत कर्ता पीरन बी पति रफीक खान ने आवेदन के माध्यम से दो संदेही युवकों से पूछताछ कर खोजबीन करने की मांग की। पीरन बी ने बताया अनावेदकगण पैर से विकलांग है।
जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वोट नहीं डाल पाई, उन्हें भी मौका दिया जाए:वागद्रे
30 अप्रैल को उनके पुत्र सलमान को जयपुर (राजस्थान) के अस्पताल में नकली पर लगवाने के लिए साथ में लेकर गए थे। एक विकलांग युवक विगत 2 मई को वापस आ गया और जब उन्होंने अनावेदक से पूछा तो उसने बताया सलमान स्टेशन पर छुट गया। कौन से स्टेशन पर छुटा यह बात स्पष्ट नही बता रहा। दूसरा विकलांग युवक भी 3 मई को वापस आ गया था। लेकिन सलमान खान घर वापस नही लौटा है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि सलमान के पास पास मोबाईल फोन भी नही है और ना ही पहचान के दस्तावेज है। आवेदिका को भय है कि सलमान खान के साथ कोई अप्रिय घटना न हो गई हो। ऐसी स्थिति में उन्होंने सलमान का पता लगाने का आग्रह कलेक्टर से किया है।