बैतूल। मालवी सेन समाज बैतूल एवं युवा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक लखन हेयर सैलून कोठी बाजार में आयोजित की गई। बैठक में सेन महाराज अवतरण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष लखनलाल मालवी ने बताया कि सेन महाराज के अवतरण दिवस का कार्यक्रम दुर्गा वार्ड स्थित चमत्कारी नर्मदेश्वर मंदिर में होगा। कार्यक्रम में सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। सेन महाराज के अवतरण दिवस पर 5 मई दिन रविवार को सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक पूजा अर्चना एवं आरती की जाएगी। माल्यार्पण के बाद उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से जितेंद्र नरेले, मथुरा जयसिंहपुरे, दिनेश खेड़ले, मनोज सरसोदे, कुशेंद्र मन्नासे, पवन हरने, पवन मालवी, पंकज सहाने, राधे खवादे, प्रकाश बघेल, दिनेश मालवी, अशोक सहाने, पवन सहाने, अवधेश हरने, चंद्रशेखर बोरखड़े, बृजेश सहाने, नारायण खवादे, गणेश सहाने ओमप्रकाश बघेल आदि सामाजिक जन उपस्थित थे।
5 मई को मनाया जाएगा संत सेन महाराज का जन्मोत्सवमालवी सेन समाज बैतूल एवं युवा प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक में दी जानकारी
By BETUL MIRROR
Published on: