---Advertisement---

Today Betul News: बैतूल की हॉकी खिलाड़ी कीर्ति देशमुख ने जीता सिल्वर मैडल

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Today Betul News: बैतूल की हॉकी खिलाड़ी कीर्ति देशमुख ने जीता सिल्वर मैडल
---Advertisement---

Today Betul News: बैतूल। राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की सीनियर हॉकी खिलाड़ी और गोलकीपर कीर्ति देशमुख ने ऑल इंडिया इंटर एनसीआई – नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चैंपियनशिप-2024 में सिल्वर मैडल हासिल किया। यह चैंपियनशिप बैंगलुरु में 14 से 24 जून तक आयोजित की गई थी।

इस दौरान दिल्ली टीम ने 8 मैच खेले, जिनमें से एक मैच ड्रा रहा, जबकि सभी अन्य मैच टीम ने जीते। फाइनल मैच में टीम के खिलाड़ी समय पर गोल नहीं कर सके, जिसके कारण टीम उपविजेता रही। इन मैचों में गोलकीपर कीर्ति देशमुख के अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया गया। (Today Betul News)

Today Betul News: बैतूल की हॉकी खिलाड़ी कीर्ति देशमुख ने जीता सिल्वर मैडल

उल्लेखनीय है कि बैतूल की कीर्ति देशमुख 2021 से नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, दिल्ली में रहकर हॉकी के खेल की तैयारी कर रही हैं। इस सेंटर पर इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर तैयार किए जाते हैं। इससे वे भविष्य में इंटरनेशनल प्लेयर्स की कतार में शामिल होंगी और हॉकी के इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगी। इसकी जमकर तैयारी चल रही है। (Today Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment