Today Betul News: बैतूल। राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की सीनियर हॉकी खिलाड़ी और गोलकीपर कीर्ति देशमुख ने ऑल इंडिया इंटर एनसीआई – नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चैंपियनशिप-2024 में सिल्वर मैडल हासिल किया। यह चैंपियनशिप बैंगलुरु में 14 से 24 जून तक आयोजित की गई थी।
इस दौरान दिल्ली टीम ने 8 मैच खेले, जिनमें से एक मैच ड्रा रहा, जबकि सभी अन्य मैच टीम ने जीते। फाइनल मैच में टीम के खिलाड़ी समय पर गोल नहीं कर सके, जिसके कारण टीम उपविजेता रही। इन मैचों में गोलकीपर कीर्ति देशमुख के अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें सिल्वर मैडल देकर सम्मानित किया गया। (Today Betul News)
Today Betul News: बैतूल की हॉकी खिलाड़ी कीर्ति देशमुख ने जीता सिल्वर मैडल
उल्लेखनीय है कि बैतूल की कीर्ति देशमुख 2021 से नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, दिल्ली में रहकर हॉकी के खेल की तैयारी कर रही हैं। इस सेंटर पर इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर तैयार किए जाते हैं। इससे वे भविष्य में इंटरनेशनल प्लेयर्स की कतार में शामिल होंगी और हॉकी के इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगी। इसकी जमकर तैयारी चल रही है। (Today Betul News)