Betul News: बैतूल। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा 2024 के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में बैतूल जिले की जनता को एक बार फिर अनदेखा किया गया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष, हेमंत वागद्रे, ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बजट में बैतूल के विकास के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया, जिससे जिले की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है।
बुधवार को पेश किए गए बजट में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधानसभा चुनाव के समय बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने के वादे का कोई जिक्र नहीं है। विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा नेताओं ने मेडिकल कॉलेज के नाम पर वोट मांगे थे, लेकिन बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इससे जिले की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। महिलाओं की योजनाओं की भी अनदेखी की गई है। चुनाव के समय लड़की लक्ष्मी योजना के तहत 3,000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया था, लेकिन इस बजट में इसका कोई उल्लेख नहीं है। यह सरकार महिलाओं को भी धोखा दे रही है। (Betul News)
न्याय के लिए सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस (Betul News)
वागद्रे ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस अन्याय को सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और जिले की जनता के साथ हो रहे इस छलावे का पुरजोर विरोध करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादे बजट में कहीं नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बैतूल जिले की जनता के साथ विश्वासघात किया है। (Betul News)