---Advertisement---

Betul News: चोपना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट मारपीट की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: चोपना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट मारपीट की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। चोपना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण शुक्रवार 5 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने चोकना क्षेत्र में हुए विवाद की उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही की मांग की। ग्राम चोपना-2 के निवासियों का आरोप है कि शुभंकर, सुशंकर, सुरज पिता निखल तथा अनारती पति शुभंकर, ममता पति निखिल द्वारा गांव में झूठी शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं और ग्रामीणों को धमकाया जा रहा है।

ग्रामवासियों का कहना है कि इन व्यक्तियों द्वारा गांव के लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। आरोप है कि यह परिवार सरकारी भूमि को लेकर विवाद उत्पन्न कर रहा है, जबकि असलियत में यह भूमि शासकीय है और जिन व्यक्तियों के नाम पर झूठी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, वे उस स्थान पर उपस्थित भी नहीं थे।ग्रामीणों के अनुसार, उक्त परिवार ने गांव के लोगों को गाली-गलौज और पत्थरबाजी भी की है। इससे गांव में भय और अशांति का माहौल बना हुआ है। (Betul News)

Betul News: चोपना क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट मारपीट की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

ग्राम चोपना-2 में किसी भी समस्या का समाधान ग्रामसभा के माध्यम से किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने नायब तहसीलदार से शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने का आवेदन भी दिया है। अब, ग्रामीण कलेक्टर से अपील कर रहे हैं कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों को समझाइश दी जाए ताकि गांव में शांति का माहौल बना रहे। ग्रामीण चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच करे और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करे ताकि गांव में पुनः शांति और सुरक्षा बनी रहे। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment