---Advertisement---

Betul Taza Samachar: मुलताई नगर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, रथ खींचने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Taza Samachar: मुलताई नगर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, रथ खींचने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
---Advertisement---

Betul Taza Samachar: मुलताई। नगर में रविवार को भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई। मुलताई में पिछले कई सालों से भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जा रही है। रथ यात्रा की शुरुआत ताप्ती तट पर स्थित जगन्नाथ मंदिर से हुई। रथ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं।

लोगों ने रस्सियों से रथ खींचते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। जहां भगवान को ताप्ती स्नान करा कर वापस मंदिर में स्थापित किया गया। वहीं विशेष आरती का आयोजन भी मंदिर में किया गया। पंडित संतोष शर्मा, अशोक शर्मा ने बताया कि हिन्दू धर्म में जगन्नाथ रथ यात्रा का विशेष महत्व है। (Betul Taza Samachar)

Betul Taza Samachar: मुलताई नगर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, रथ खींचने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

Betul Taza Samachar: मुलताई नगर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, रथ खींचने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ रथ की यात्रा निकाली जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रथ यात्रा निकालकर भगवान जगन्नाथ को प्रसिद्ध गुंडिचा माता के मंदिर पहुंचाया जाता है। जहां भगवान 7 दिनों तक विश्राम करते हैं। वहीं मुलताई में एक दिन की रथ यात्रा निकाली जाती है। (Betul Taza Samachar)

पंडित शर्मा ने बताया कि कंस ने कृष्ण और बलराम को मथुरा आमंत्रित किया था। उसने अक्रूर को अपने रथ के साथ गोकुल भेजा था। भगवान कृष्ण, बलराम के साथ रथ पर बैठ गए और मथुरा के लिए रवाना हो गए। भक्त गण, भगवान कृष्ण और बलराम के मथुरा जाने के इसी दिन को रथ यात्रा के रूप में मनाते हैं। (Betul Taza Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment