---Advertisement---

Betul News: शहर के मुख्य मार्गो पर जमा हो रहा नाली का पानी, फैल रही बदबू, बीमारियों का खतरा बढ़ा

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: शहर के मुख्य मार्गो पर जमा हो रहा नाली का पानी, फैल रही बदबू, बीमारियों का खतरा बढ़ा
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। स्वच्छता में बैतूल को नंबर वन बनने का दिवास्वप्न देख रही नगर पालिका परिषद की खस्ताहाल मुख्य सडक़ें ही विभाग को आईना दिखाने के लिए काफी हैं। गंज मस्जिद से परशुराम चौक तक सडक़ का निर्माण हो रहा है लेकिन पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। मस्जिद से बाबू चौक के मध्य बारिश होते ही नाली का पानी ओवर फ्लो होकर सडक़ों पर जमा हो जाता है और देखते ही देखते तालाब बन जाता है। जिससे बदबू फैलने के साथ ही बीमारियां हो रहीं हैं।

इसकी शिकायत स्थानीय रहवासियों ने नगर पालिका में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों और पार्षद को कई बार की है परन्तु नगर पालिका के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहीं हैं। विगत माह नगर पालिका के कर्मचारी आए और थोड़ी बहुत सफाई करवा कर चले गए आज फिर हालात जस के तस बने हुए हैं। प्रभारी सीएमओ ब्रजगोपाल परते ने आश्वासन दिया है कि दो दिनों में नाली की समस्या से निजात दिला दी जाएगी। (Betul News)

Betul News: शहर के मुख्य मार्गो पर जमा हो रहा नाली का पानी, फैल रही बदबू, बीमारियों का खतरा बढ़ा

Betul News: शहर के मुख्य मार्गो पर जमा हो रहा नाली का पानी, फैल रही बदबू, बीमारियों का खतरा बढ़ा

गणेश वार्ड पार्षद विजय जसूजा ने बताया कि नाली का मार्ग सकरा हो गया है जिसके कारण पानी की निकासी में समस्या आ रही है। श्री जसूजा ने कहा कि वे नपा अधिकारियों से बात कर नाली के पानी की निकासी की दिक्कत का निदान करने का शीघ्र प्रयास करेंगे। पानी भरे रहने से छोटी मोटी दुर्घटना हो रहीं हैं और बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही वाहनों के गुजरने से पैदल चलने वालों पर नाली का गंदा पानी उछल रहा है। वार्डवासियों ने समस्या से तत्काल निजात दिलाने की मांग की है। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment