---Advertisement---

Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने घायल नंदी का उपचार करवाकर पहुंचाया गौशाला, गौ रक्षा के लिए लगाई जान की बाजी

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने घायल नंदी का उपचार करवाकर पहुंचाया गौशाला, गौ रक्षा के लिए लगाई जान की बाजी
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारी अपनी जान की परवाह किए बगैर गौ रक्षा के प्रति समर्पित हैं। संगठन के सदस्य गौ रक्षा के साथ ही लगातार घायल और बीमार गायों की देखभाल और सुरक्षा में लगे हुए हैं। हाल ही में, संगठन ने नगर में गंभीर रूप से घायल एक नंदी बैल को बचाने का साहसिक प्रयास किया।

नंदी की आंखों पर गंभीर चोटें थीं और कई दिनों से वह दर्द में घूम रहा था। संगठन के पदाधिकारियों ने तीन दिनों की कड़ी मेहनत और सूझबूझ से उसे पकड़कर पशु चिकित्सा केंद्र में उपचार कराया। इसके बाद नंदी को सुरक्षित गौशाला में पहुंचाया गया। इस समर्पण और निस्वार्थ सेवा ने नगरवासियों का दिल जीत लिया है।

Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने घायल नंदी का उपचार करवाकर पहुंचाया गौशाला, गौ रक्षा के लिए लगाई जान की बाजी

Betul News: राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने घायल नंदी का उपचार करवाकर पहुंचाया गौशाला, गौ रक्षा के लिए लगाई जान की बाजी

राष्ट्रीय हिंदू सेना का यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणा है। संगठन के सहयोगी प्रफुल्ल ठाकरे ने बताया कि घायल नंदी बैल की सूचना मिली तो उन्होंने नगरपालिका के कर्मचारियों के सहयोग से नंदी बैल को पकड़ने की योजना बनाई। लक्ष्मीनारायण यादव ने बताया कि तीन दिनों से संगठन नंदी बैल को पकड़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन बैल के तेज होने के कारण वह भाग जाता था, जिससे राहगीरों को परेशानी होती थी। (Betul News)

जिला संयोजक आकाश राठौर को बैल कल रात जिला अस्पताल के पास एक गली में बैठा दिखाई दिया। इसके बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, प्रखंड अध्यक्ष सौमेश सोनी, गोलू यादव, पवन बेदरकर ने गली को बेरिकेट्स से बंद कर बैल को पकड़ लिया। बैल की चोट पर कीड़े पड़ चुके थे, जिससे अंदर घाव बन गए थे। बैल को पशु चिकित्सा केंद्र ले जाकर उपचार कराया गया और उसे नगरपालिका गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया। (Betul News)

इस अभियान में नगरपालिका कर्मचारी नवीन महारणवार, विनोद उइके, अनिल बंजारे, गोलुक उइके, संजू पंद्राम उपस्थित थे। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के इस अभियान ने नगर में गौ प्रेम और सेवा की मिसाल पेश की है। घायल नंदी बैल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर संगठन ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य किया है। नगरवासियों ने इस प्रयास की सराहना की है और संगठन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment