Betul News: मुलताई। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सेमरिया पांढरी के एक खेत के कुएं में एक हिरण के गिर जाने से उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और उन्होंने हिरण के शव को बाहर निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम करवा कर, अंतिम संस्कार करवा दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सेमरिया पांढरी निवासी विनोदी चौधरी के खेत के कुएं में आज सुबह एक हिरण दिखाई दिया। जो कि मृत अवस्था में कुएं में पड़ा हुआ था। संभावना जताई जा रही है कि रात के समय हिरण किसी जंगली जानवर से बचने के लिए खेत में चला आया होगा और अचानक से कुएं में गिर गया। जिसके चलते उसकी कुएं में डूबने से मौत हो गई। वन विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर हिरण को कुएं से बाहर निकल गया और उसका पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार करवा दिया गया। (Betul News)