---Advertisement---

Betul News: रायआमला मीरापुर के बीच रपटा पार कर रहा एक व्यक्ति बाइक समेत बहा, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: रायआमला मीरापुर के बीच रपटा पार कर रहा एक व्यक्ति बाइक समेत बहा, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम
---Advertisement---

Betul News: मुलताई। प्रभात पट्टन विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रायआमला से मीरापुर रोड पर बने एक रपटे पर बुधवार रात हुई बारिश के कारण पानी ऊपर से बह रहा था। जिसे पार करते समय एक व्यक्ति तेज बहाव में बाइक समेत बह गया। उसके साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति जैसे तैसे अपनी जान बचा कर बाहर निकल पाया।

बताया जा रहा है कि ग्राम पोहर निवासी दिनेश गजानन लोहारे एवम् बलेगांव निवासी संतोष नामदेव सोलंकी बाइक से बुधवार रात मीरापुर जा रहे थे। बीच में रपटे पर पानी का तेज बहाव होने से दोनो पैदल ही बाइक को धक्का देकर निकालने की कोशिश कर रहे थे। तभी अचानक से बाइक अनियंत्रित हो गई और संतोष बाइक को छोड़कर बाहर निकल आया। लेकिन दिनेश ने बाइक नही छोड़ी और बाइक सहित तेज बहाव में बह गया। (Betul News)

Betul News: रायआमला मीरापुर के बीच रपटा पार कर रहा एक व्यक्ति बाइक समेत बहा, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

दिनेश के बहने की सूचना मासोद पुलिस चौकी में दी गई। जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी राजेश सातनकर, चौकी प्रभारी एसआई बसंत अहाके अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और बाइक ढूंढ ली गई। लेकिन दिनेश नही मिला। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई जो दिन भर दिनेश को ढूंढने का प्रयास करती रही। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment