---Advertisement---

Betul Latest News: समाजसेवी और मां ताप्ती ट्रस्ट मुलताई के संचालक की बेटी बनीं सीए

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Latest News: समाजसेवी और मां ताप्ती ट्रस्ट मुलताई के संचालक की बेटी बनीं सीए
---Advertisement---

Betul Latest News: बैतूल। समाजसेवी और मां ताप्ती ट्रस्ट मुलताई के संचालक सदस्य संजय पवार और गीता पवार की बिटिया मोनिका पवार ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान से पढ़ाई कर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मोनिका, इंजीनियर जयंत पवार की बहन और जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल के सचिव लक्ष्मीनारायण भंगु पवार की भांजी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदार और समाज बंधुओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Betul Latest News: समाजसेवी और मां ताप्ती ट्रस्ट मुलताई के संचालक की बेटी बनीं सीए

मेहनत और समर्पण से सीए की डिग्री प्राप्त की

मोनिका पवार ने प्रतिदिन 14 घंटे की कठिन मेहनत और समर्पण से सीए की डिग्री प्राप्त की है, इस सफलता के साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता, परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। उनके चाचा-चाची, बुआ, मामा-मामी, मौसी-मौसा, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों ने मोनिका की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। (Betul Latest News)

उल्लेखनीय है कि मोनिका पवार मुलताई के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रहे स्व.रोनया भाऊ होटल वाले मुलताई की पोती है। मोनिका की इस कामयाबी पर समाजसेवी संगठन और परिवार के सदस्यों ने मिलकर खुशी मनाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मोनिका की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। (Betul Latest News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment