Betul Latest News: बैतूल। समाजसेवी और मां ताप्ती ट्रस्ट मुलताई के संचालक सदस्य संजय पवार और गीता पवार की बिटिया मोनिका पवार ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान से पढ़ाई कर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मोनिका, इंजीनियर जयंत पवार की बहन और जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल के सचिव लक्ष्मीनारायण भंगु पवार की भांजी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदार और समाज बंधुओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Betul Latest News: समाजसेवी और मां ताप्ती ट्रस्ट मुलताई के संचालक की बेटी बनीं सीए
- यह भी पढ़ें : Recharge Plan’s : ये टेलीकॉम कंपनियां दे रही है कम खर्चे में 84 दोनों का रिचार्ज प्लान, यहां देखें लिस्ट
मेहनत और समर्पण से सीए की डिग्री प्राप्त की
मोनिका पवार ने प्रतिदिन 14 घंटे की कठिन मेहनत और समर्पण से सीए की डिग्री प्राप्त की है, इस सफलता के साथ ही उन्होंने अपने माता-पिता, परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। उनके चाचा-चाची, बुआ, मामा-मामी, मौसी-मौसा, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों ने मोनिका की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। (Betul Latest News)
उल्लेखनीय है कि मोनिका पवार मुलताई के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रहे स्व.रोनया भाऊ होटल वाले मुलताई की पोती है। मोनिका की इस कामयाबी पर समाजसेवी संगठन और परिवार के सदस्यों ने मिलकर खुशी मनाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मोनिका की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। (Betul Latest News)