Betul News: बैतूल। अवैध रेत खनन के मामले में जिले के ग्राम ढप्पा, शीतलझिरी, टेमरामाल, बोंदरी, भग्गूढाना और सेहरा के ग्रामवासियों ने कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि चमन यादव द्वारा अवैध रेत खनन किया जा रहा है। ग्रामवासियों ने खनिज विभाग को सूचित किया, परंतु विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके कारण ग्रामीणों ने कलेक्टर से अवैध रेत खनन रोकने और चमन यादव के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि चमन यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है, जिससे क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल है।
ग्रामीणों ने बताया कि 5 जुलाई 2024 को चमन यादव ने ट्रैक्टर-ट्राली से रेत की चोरी की और जब ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चमन यादव और उसके साथियों ने गाली-गलौच करते हुए ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। ग्रामवासियों ने तुरंत खनिज विभाग को सूचित किया। अधिकारी भगवंत नागवंशी ने मौके पर पहुंचकर रेत खनन की पुष्टि की और ट्रैक्टर को जप्त किया, लेकिन चमन यादव और उसके साथियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। (Betul News)
Betul News: अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश! कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
शाहपुर थाने में चमन यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन वह अभी भी बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चमन यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और क्षेत्र में उसका आतंक व्याप्त है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। (Betul News)
उन्होंने चमन यादव के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की मांग की है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक बैतूल को भी लिखित शिकायत, स्थल पंचनामा और शाहपुर तथा कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर की प्रतियां भी संलग्न की हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और कब तक ग्रामीणों को न्याय मिलेगा। (Betul News)