Betul Samachar: बैतूल। अंश सेवा समिति, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और नवाकुर संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 15 जुलाई को ग्राम देसली में हाई स्कूल और मीडिल स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य कमल सिंह कवड़े, बलदेव सलामे, फोल्लू यादव, जयवंत सिंह, बाजीलाल सेलूकर, सचिव गुरुदयाल धुर्वे, बसंत की देखरेख में हुआ। इस दौरान आम, जामुन, गुलमोहर, करंजी, आंवला आदि के 50 पौधे लगाए गए। नवाकुर संस्था की श्रीमती सावी मालवीय ने बच्चों को पौधारोपण के महत्व और उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि पौधारोपण क्यों आवश्यक है और यह कैसे पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करता है। (Betul Samachar)
Betul Samachar: एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम देसली में किया पौधारोपण
- यह भी पढ़ें : Aayushman Bharat Yojana: फ्री में इलाज कराने के लिए ना हो परेशान, इन टिप्स को फॉलो करके बनवाए आयुष्मान कार्ड
इस पहल से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है और उन्होंने भी इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों और बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और उनकी देखभाल का संकल्प लिया। बच्चों को पौधारोपण के सही तरीके बताए और उन्हें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एहसास दिलाया। बच्चों ने बड़े उत्साह से पौधे लगाए और इस कार्य को करने में गर्व महसूस किया। (Betul Samachar)
श्रीमती सावी मालवीय ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी मां के सम्मान के साथ ही बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरियाली बढ़ाने का संदेश देना था। सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। हमने आज जो पौधे लगाए हैं, वे भविष्य में हमारे गांव की हरियाली को बढ़ाएंगे और हमें स्वच्छ हवा देंगे।इस कार्यक्रम ने बच्चों और ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और उन्हें हरित भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे। (Betul Samachar)