Betul News: ख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में 18 जुलाई 2024 से राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत 31 अगस्त 2024 तक लंबित नामांतरण, बंटवारा, पीएम किसान योजना अंतर्गत किसान का पंजीयन/ई-केवायसी, भूमि को आधार से लिंक किये जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर निराकरण किया जाएगा।
तहसीलदार प्रभात पट्टन ने बताया कि प्रभात पट्टन तहसील अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर हल्का पटवारियों द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ग्राम में बी-1 वाचन किया जाकर लंबित नामांतरण, बंटवारा, नक्शा दुरुस्ती, भूमि को आधार से लिंक करना, पीएम किसान योजना अंतर्गत किसान का पंजीयन/ई केवायसी की कार्यवाही वृहद स्तर पर की जा रही है। तहसील अंतर्गत प्रत्येक गांव में कैंप लगा कर ई-केवायसी/ एनपीसीआई की कार्यवाही की जा रही है। (Betul News)
Betul News: ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर लंबित राजस्व प्रकरणों का किया जा रहा निराकरण
तहसीलदार प्रभात पट्टन ने बताया कि ई केवायसी/एनपीसीआई नहीं होने की स्थिति में पीएम किसान, सीएम किसान की लंबित किश्त आवेदक को प्राप्त नहीं होगी।पटवारियों को कोटवार के माध्यम से ढोढी पिटवाकर किसानों को सूचना देने और अधिक से अधिक लंबित केवाईसी/एनपीसीआई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी कृषक अपने पटवारी से संपर्क कर उक्त कार्य निर्धारित दिनांक को करवा सकते है। (Betul News)