---Advertisement---

Betul Ki Taza Khabar: जिला स्तरीय रोजगार मेले में 336 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Taza Khabar: जिला स्तरीय रोजगार मेले में 336 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
---Advertisement---

Betul Ki Taza Khabar: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की प्रेरणा से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर प्रदेश की नई सोच और चेतना को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में गुरुवार को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल से कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के उप संचालक श्री मनोज कुमार अग्निहोत्री, सहायक संचालक डॉ.एबी खान, संस्था आईएमसी के अध्यक्ष श्री पीयूष तिवारी, आईएमसी सदस्य श्री विवेक शुक्ला उपस्थित हुए।

Betul Ki Taza Khabar: जिला स्तरीय रोजगार मेले में 336 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे ने बताया कि मेले में 845 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। रोजगार मेले में उपस्थित कंपनियों ने ऑन स्पॉट साक्षात्कार के माध्यम से 336 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड बुदनी में 82, टाटा मोटर्स सानंद अहमदाबाद में 18, बजाज ऑटो लिमिटेड औरंगाबाद और पुणे में 11, श्राइडर एसई इलेक्ट्रिकल्स हैदराबाद में 5, विस्ट्रान इंफोकॉम बैंगलोर 7, टाटा मोटर्स पुणे में 50, फॉक्सकॉन लिमिटेड बैंगलोर में 135 अभ्यार्थियों को चयनित किया है। इसके अलावा किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड देवास द्वारा कुल 28 अभ्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किये गये। (Betul Ki Taza Khabar)

मेला प्रभारी श्री दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड बुदनी के चयनितों को 24 जुलाई 2024 को ज्वाइन कराने हेतु कंपनी के खर्च पर बुदनी भेजा जाएगा। प्लेसमेंट ऑफिसर श्री विवेक दायमा ने उपस्थित सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड बुदनी श्री अजय मालवीय, क्वीस कॉर्प श्री नीरज ठाकुर एवं कु.वंदना राजपाल एवं समस्त स्टॉफ का आभार व्यक्त किया। (Betul Ki Taza Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment