---Advertisement---

CM Rise School: सीएम राइज स्कूल में आयोजित हुआ ऐतिहासिक कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
CM Rise School: सीएम राइज स्कूल में आयोजित हुआ ऐतिहासिक कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम
---Advertisement---

CM Rise School: बैतूल। जिला किराड़ समाज संगठन बैतूल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक और महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम सीएम राइज स्कूल भैंसदेही के सभा कक्ष में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य संदीप राठौर थे और सफल संचालन महामंत्री कृष्णा सुजाने ने किया। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना और रोजगारपरक मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन दिया।

कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में भोजराज बारोदे (साइंस), कृषि वैज्ञानिक आर. डी. बारपेटे ने एग्रीकल्चर, पूर्व जी. एस.टी अधिकारी हेमराज बारस्कर ने आर्ट, ज्योति वर्मा ने मैथ्स और अजय राठौर ने कॉमर्स विषय से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को दी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने समाज उत्थान के लिए सेवाभावी भावना के साथ काम करने का संकल्प लिया।

CM Rise School: सीएम राइज स्कूल में आयोजित हुआ ऐतिहासिक कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष कुलराज नरवरे, महिला अध्यक्ष प्रमिला सिमैय्या, कोषाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी, पूर्व अध्यक्ष कमल पटेल धाकड़, युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र खाकरे, संरक्षक सुरेश झाड़े, कमलकिशोर सूर्यवंशी, कर्मचारी समिति अध्यक्ष फूलचंद महादुले, महिला महामंत्री प्रेमलता झपाटे, संगठन मंत्री लता गाडेकर, भैंसदेही ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र मोहने, बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष सुदामा सूर्यवंशी, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद नरवरे, संयुक्त मंत्री शिवदयाल लोहारे, प्रचार मंत्री विजय पटैय्या, कमलेश खंडाईत, सुंदरलाल चौरे, बेला अमरूते, अनुसूया अमरूते, अनिता खाकरे सहित संगठन के कई जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कमल पटेल धाकड़ ने आभार व्यक्त किया।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment