---Advertisement---

Betul News: पेसा ग्राम सभा ने शांतिपूर्वक सुलझाया खेत के रास्ते का विवाद

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: पेसा ग्राम सभा ने शांतिपूर्वक सुलझाया खेत के रास्ते का विवाद
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। जनपद पंचायत आठनेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरवाड़ा में प्रेमलाल कुमरे और मुकेश इवने के बीच तीन महीने पुरानी दुश्मनी ने तूल पकड़ा। प्रेमलाल कुमरे की पत्नी पुष्पा कुमरे को अपमानजनक शब्द कहे जाने के बाद, इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब के नशे में मुकेश इवने ने प्रेमलाल कुमरे को गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे ग्राम में तनाव फैल गया।

मुकेश इवने का आरोप था कि प्रेमलाल कुमरे उनके खेत के अंदर से गुजरते हैं, जिससे दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया। इस मामले को सुलझाने के लिए पेसा एक्ट के तहत शांति विवाद निवारण समिति के सदस्य दिनेश इवने, ग्राम सभा अध्यक्ष चंद्रकिशोर बारस्कर, गुणवंत गवाड़े, मुन्ना नर्रे और पेसा मोबिलाईजर सीमा इवने ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया। (Betul News)

Betul News: पेसा ग्राम सभा ने शांतिपूर्वक सुलझाया खेत के रास्ते का विवाद

दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलतियां स्वीकार की और ग्राम सभा की मध्यस्थता से इस झगड़े को समाप्त किया। शांति विवाद निवारण समिति की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही से ग्राम में शांति स्थापित हुई और यह झगड़ा गांव में ही सुलझा लिया गया। ग्राम सभा की इस पहल से ग्रामवासी संतुष्ट हैं और उन्होंने इस प्रयास की सराहना की है। शांति और सहयोग की यह मिसाल अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment