Betul Samachar: मुलताई- जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मुलताई पहुंचकर तहसील कार्यालय मे संयुक्त रूप से प्रभात पट्टन एवम मुलताई के पटवारियों की बैठक ली जिसमें राजस्व सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली दिक्कतों का समय सीमा में निपटारा करने का कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान के संदर्भ में भी पटवारी से चर्चा की। अभियान में क्या समस्या है, कार्य में क्या दिक्कत आ रही है, उसके संदर्भ में उनसे जानकारी ली। इसी के साथ समय पर रिकॉर्ड अपडेशन करने संबंधी निर्देश दिए गए। किसानों का पीएम सम्मान, समग्र आधार ई केवाईसी, एनपीसीआई रिकॉर्ड अपडेशन एवं राजस्व संबंधी शिकायत शामिल है।
Betul Samachar: राजस्व मामलों का समय पर हो निपटारा :-जिला कलेक्टर
सभी प्रकरण समय सीमा में अभियान के दौरान शत प्रतिशत निराकरण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एसडीएम मुलताई जनपद सीईओ प्रभात पट्टन और मुलताई तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं समस्त पटवारी उपस्थित रहे।