---Advertisement---

Betul News: जेएच कॉलेज में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाने की मांग, एनएसयूआई ने कॉलेज प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: जेएच कॉलेज में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाने की मांग, एनएसयूआई ने कॉलेज प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। एनएसयूआई ने जिले में शिक्षा के अवसरों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जेएच कॉलेज में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग की है। यह मांग एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष जैद खान के निर्देशानुसार, जिला उपाध्यक्ष निलेश धुर्वे के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से की गई। एनएसयूआई का कहना है कि जिले के आदिवासी छात्र-छात्राओं की शिक्षा के लिए यह आवश्यक कदम है, ताकि वे भी उच्च शिक्षा का लाभ उठा सकें।

एनएसयूआई के जिला प्रवक्ता नितिन विश्वास ने बताया कि जेएच कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के चौथे चरण के बावजूद, कई छात्र-छात्राएं सीटों की कमी के कारण प्रवेश से वंचित रह गए हैं। बैतूल एक आदिवासी बहुल जिला है, जहां दूरदराज के इलाकों से बड़ी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते हैं।

सीटें बढ़ाने से वे छात्र-छात्राएं, जो अब तक प्रवेश से वंचित रह गए हैं, उन्हें शिक्षा का अवसर मिल सकेगा। संगठन ने यह भी कहा कि यह कदम छात्रों के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसे तत्काल प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इस अवसर पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष निलेश धुर्वे के साथ शाहिद खान, यश साहू, निखिल बारस्कर, सुभाष बेलवंशी, शेख फैजान, विकास संजय कोलकर, खेमराज मिश्रा, अंकित ताम्रकार, और शेख अकिल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर अपनी एकजुटता जाहिर की।

यह भी पढ़े : Betul Ki Taza Khabar: प्रधानमंत्री आवास योजना के पट्टे और सीसी रोड के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे कामथ पंचायत के ग्रामीण

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment