---Advertisement---

Betul News: वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बैतूल में की पौधारोपण की समीक्षा, राजस्व दोगुना करने के लिए दिए अहम निर्देश

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने बैतूल में की पौधारोपण की समीक्षा, राजस्व दोगुना करने के लिए दिए अहम निर्देश
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने आज बैतूल में अपने प्रवास के दौरान वन वृत्त बैतूल अंतर्गत वर्ष 2024 में किए गए पौधारोपण कार्यों की गहन समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत किए गए पौधारोपण की प्रगति का भी जायजा लिया और वृक्षों की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। मंत्री ने वृक्षारोपण के दौरान पौधों की जीवितता प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

दिलीप अहिरवार ने कहा कि पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल और सुरक्षा के उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट किया कि वृक्षों का जीवितता प्रतिशत बढ़ाना अनिवार्य है और इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए, उन्हें तुरंत लागू किया जाए। मंत्री ने पौधारोपण कार्यों की सराहना की और अच्छे काम को आगे भी जारी रखने के लिए वन विभाग की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

 राजस्व बढ़ाने के लिए तेंदूपत्ता, शहद और चिरोंजी का होगा विकास

वन राज्यमंत्री ने इस अवसर पर वन विभाग को राजस्व लक्ष्य को दोगुना करने के लिए तेंदूपत्ता, शहद, चिरोंजी और अन्य प्राकृतिक संसाधनों के विकास के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन संसाधनों के उचित विकास से राज्य सरकार को प्रेषित किए जाने वाले राजस्व में महत्वपूर्ण वृद्धि हो सकेगी। मंत्री ने जोर देकर कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए वन विभाग को नई योजनाओं पर काम करना चाहिए और अपने लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करना चाहिए।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुई बैठक

इस समीक्षा बैठक में वनमंडलाधिकारी उत्तर (सा.) वनमंडल बैतूल देवाशु शेखर, वनमंडलाधिकारी दक्षिण (सा.) वनमंडल बैतूल विजयानन्तम टी.आर., वनमंडलाधिकारी उत्पादन वनमंडल बैतूल सचिन एच.एम. सहित सभी उपवनमंडलाधिकारी और परिक्षेत्राधिकारी उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने मंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए, भविष्य में वन संरक्षण और वृक्षारोपण को और अधिक प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।

एक पेड़ मां के नाम अभियान को मिलेगी गति

मंत्री दिलीप अहिरवार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी समीक्षा की और इसे और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए नए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जन जागरूकता भी बढ़ेगी।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment