बैतूल। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और बैतूल लोकसभा प्रमुख अजय सोनी ने जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी को लिखित रूप से व्हाट्सअप और मेल के माध्यम से चुनाव में पारदर्शिता को लेकर 10 बिंदुओं में अवगत किया है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि मतदान जागरूकता अभियान और मतदान केंद्र की ड्यूटी से किसी भी संगठित श्रमिक ट्रेड यूनियन से जुड़े नगर पालिका पालिका, नगर परिषद के कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया से तत्काल हटाया जाए। जिले की समस्त ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिव,रोजगार सहायकों को भी मतदान प्रक्रिया से तत्काल हटाया जाए और अन्य किसी ब्लॉक में उनके गृह निवास से दूर उन्हें इस चुनाव प्रक्रिया में तत्काल प्रभाव से निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किया जाए। जिले की समस्त आंगनवाड़ी, आशा, उषा सहायक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों को लोकसभा चुनाव ड्यूटी से उनके गृह निवास, कार्यक्षेत्र स्थल हटाकर अन्य लगे हुए ब्लॉक में उन्हें तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया जाए, डबल्यूसीएल, वनविभाग, एमपीपीजीसीएल सारनी के कार्यक्षेत्र की भूमि पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण की भूमि पर ठेका शराब दुकान का वर्षो से संचालन किया जा रहा हैं जिसे वार्डों की गलियों में शराब आसानी से लगातार उपलब्ध हो रही हैं और मतदान लगातार कई वर्षो से प्रभावित हो रहा है, इन्हें तत्काल हटाए जाने का कार्य कराया जाए, जिले के समस्त मतदान केंद्र पर 100 मीटर दूरी और टेंट, फ्लेक्स, झंडे, कुर्सी लगाने के केंद्रीय निर्वाचन आयोग के नियमों का सख्ती से राजनीतिक दलों से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मतदान में पारदर्शिता लाने के लिए जिले के समस्त चौक चौराहों में शासकीय संपत्तियों पर लगाए गए सभी धार्मिक कार्यक्रमों के समस्त ध्वज, बैनर, फ्लेक्स को तत्काल प्रभाव से हटाया जाना सुनिश्चित किया जाए। मतदान केंद्र के बाहर मतदान दिनांक को चुनाव प्रक्रिया में शामिल राजनीतिक दल को सख्त हिदायत दी जाए कि वे अपने चुनावी घोषणा सिंबल या किसी भी प्रकार के सामुहिक एक ही रंग के वस्त्र को धारण करके मतदान केंद्र के बाहर एकजुट न हो। मतदान दिनांक तक जिले के समस्त जांच बॉर्डर पर तैनात कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा आदेशित कर सख्ती से आपातकालीन व मेडिकल इमरजेंसी वाहनों को छोड़कर समस्त वाहनों की जांच कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मतदान चुनाव के 48 घंटे पूर्व प्रचार प्रसार बंद होने के पूर्व समस्त दलों के चुनाव चिन्ह, फोटो, योजनाओं वाले फ्लेक्स, झंडे स्थानीय नगर पालिका, परिषद, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत से चौक चौराहो और वार्डो, ग्राम के अंदर से भी निकलवाने के लिए आदेशित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।जिलें में चुनाव दिनांक तक जिलें की समस्त ठेका शराब दुकान को रात्रि 10 बजे ही बंद कराया जाना, ढाबों में पुलिस की गस्ती को बढ़ाया जाए जिससे आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन किया जा सके। आम आदमी पार्टी नेता अजय सोनी ने इन प्रमुख 10 बिंदुओं पर सख्ती और तत्काल प्रभाव से मतदान में पारदर्शिता लाकर मतदान संपन्न कराये जाने और किसी भी प्रकार से मतदान प्रभावित न हो और मतदाता स्वतंत्र मतदान करें इस विषय पर लिखित रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित रूप से मांग की है।
चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र
By BETUL MIRROR
Published on: