---Advertisement---

Betul Samachar : SI पर जातिगत अपशब्दों और मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने SDOP से की शिकायत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar : SI पर जातिगत अपशब्दों और मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने SDOP से की शिकायत
---Advertisement---

Betul Samachar : बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र के खोमई गांव में रहने वाले तीन ग्रामीणों ने एस आई फतेबहादुर पर जातिगत अपशब्दों और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। आवेदक पवन पिता सीताराम परते (30 वर्ष), राहुल पिता प्रेम उइके (25 वर्ष) और अलकेश पिता लक्ष्मण सलामे ने एस.डी.ओ.पी. को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, दिनांक 11 जून 2024 को बीट प्रभारी फतेबहादुर सिंह ने आवेदकों को थाना भैंसदेही बुलाया। तीनों ग्रामीण अपने गांव के सरपंच और अन्य तीन व्यक्तियों के साथ थाने पहुंचे। लगभग 12 से 1 बजे के बीच अनावेदक ने उन्हें थाने के अंदर बुलाकर जातिगत अपशब्द कहे और गाली-गलौच की। पुलिस अधिकारी द्वारा अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें “गोण्ड बच्चे” कहते हुए मारपीट की गई। पवन परते के चेहरे पर तीन थप्पड़ भी मारे गए। (Betul Samachar)

Betul Samachar : SI पर जातिगत अपशब्दों और मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने SDOP से की शिकायत

शिकायतकर्ता के अनुसार इस घटना के कई प्रत्यक्षदर्शी भी मौजूद थे, शिकायत में यह भी उल्लेख है कि थाने में मौखिक शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। आवेदकों ने एस.डी.ओ.पी. से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अनावेदक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और अधिकारों के दुरुपयोग के खिलाफ उचित और सख्त कार्रवाई की जाए। शिकायतकर्ताओं में अनिल सरयाम, महादेव, गना, काडमी, अजय, संगीता, महानंद विलास, अनीता, कैलाश और सुरेश, बुदिया भी शामिल थे। (Betul Samachar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment