बैतूल। सभी गैस कनेक्शनधारी एवं उज्जवला हितग्राही जिनके पास गैस कनेक्शन है, 31 तारीख के पहले अपनी गैस एजेंसी पहुंचकर अपनी ईकेवायसी करवा लें।
दर्दनाक हादसा: दो बाइक की जोरदार टक्कर में दो की मौत
भारत गैस की संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव ने बताया कि ईकेवायसी के लिए कनेक्शनधारी को गैस कार्ड और आधार कार्ड के स्वयं उपस्थित होना होगा।
शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में प्रवेश प्रारंभ
ईकेवायसी के अभाव में सब्सिडी 1 जून से प्रभावित हो सकती है। उल्लेखनीय के है की यह निर्देश केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी है कि सभी गैस कनेक्शनधारियों को 31 मई 2024 तक गैस कनेक्शन का ईकेवायसी करना अनिवार्य है। उज्ज्वल हितग्राहियों से एजेंसी ने आग्रह किया है कि वे शीघ्र केवायसी करवाएं।