ग्राम पंचायत येनस में विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप

सचिव ने नहीं दी मस्टर रोल और वित्तीय ब्यौरे की जानकारी उप सरपंच के साथ ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर की शिकायत

Betul Mirror News। जनपद पंचायत मुलताई अंतर्गत ग्राम पंचायत येनस में विकास कार्यों को लेकर गड़बड़ियों के आरोप सामने आए हैं। पंचायत के उपसरपंच हीरालाल परिहार और ग्रामीणों ने मंगलवार 24 जून को जिला मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को शिकायत सौंपी। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत सचिव द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी न देकर आवेदन पत्र को ही निरस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से मटका व्यवसायी की मौत

शिकायत में उपसरपंच हीरालाल परिहार ने बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत से मस्टर रोल तथा 14वें और 15वें वित्त आयोग की राशि से हुए कार्यों का पूरा विवरण मांगा था, लेकिन सचिव ने कोई जानकारी नहीं दी।

इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन उसकी जानकारी न तो पंचों को दी जा रही है और न ही ग्रामसभा में कोई खुलासा किया जा रहा है। परिहार ने यह भी कहा कि पंचायत में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है। 

ये भी पढ़ें: पंचायत सचिव-सरपंच पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

जब जनप्रतिनिधियों को ही कार्यों की जानकारी नहीं मिल रही है तो आम जनता को कैसे जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने मांग की कि पंचायत में हुए समस्त विकास कार्यों की जांच उपसरपंच और पंचों की उपस्थिति में कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। 

ये भी पढ़ें: जहां आए थे भगवान राम और महात्मा गांधी, वहां न बिजली है न पानी

ज्ञापन देने वालों में पंच प्रमिला, इंदिरा, संगीता, सतीश, किशोर, सोनू, राजेश माकोड़े सहित कई ग्रामीण शामिल थे। सभी ने पंचायत में व्याप्त अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उल्लेखनीय है कि सूचना का अधिकार कानून के तहत कोई भी नागरिक सरकार से संबंधित जानकारी मांग सकता है, लेकिन ग्राम पंचायत येनस के सचिव ने इस कानून का उल्लंघन करते हुए आवेदन को ही खारिज कर दिया। इससे ग्रामीणों में असंतोष और संदेह की स्थिति बनी हुई है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.