---Advertisement---

Betul Accident News: परमंडल के पास बाइक चालक को बचाते समय अनियंत्रित हुई पिकअप

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Samachar: बोरगांव के सरपंच और ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत
---Advertisement---

Betul Accident News: मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर स्थित ग्राम परमंडल के पास मंगलवार सुबह अचानक से एक बाइक सवार को बचाते समय पिकअप अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद पिकअप नाले में जा गिरी और पलट गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह परमंडल के पास एक तेज रफ्तार बाइक मुलताई की और से आ रही थी तभी अचानक से सामने से आ रही पिकअप सामने आ गई। जिसके बाद पिकअप चालक ने बाइक सवार को बचाने के लिए ब्रेक लगाया तो पिकअप अनियंत्रित हो गई। (Betul Accident News)

Betul Accident News: परमंडल के पास बाइक चालक को बचाते समय अनियंत्रित हुई पिकअप

बारिश के कारण सड़क पर फिसलन अधिक होने से पिकअप पास ही नाले में जा गिरी और पलट गई। गनीमत रही की इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि पिकअप के अनियंत्रित होने के बाद ही ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। (Betul Accident News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment