Betul Crime News: मुलताई पुलिस ने गत दिनों नेशनल हाईवे ग्राम चिंचंडा के पास स्थित क्रेजी फूड ढाबे के बाथरूम में मिली अज्ञात जली लाश मिलने का खुलासा कर लिया है। इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जली हुई लाश की पहचान के साथ जो तथ्य सामने आए हैं वह चौका देने वाले हैं क्योंकि चिचंड़ा ढाबे के बाथरूम में जिस मृतक का शव मिला था उसकी हत्या मृतक की बेटी एवं दामाद द्वारा की गई थी। पुलिस ने पुत्री एवं दामाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 फरवरी 024 को ग्राम चिचंडा सरपंच अंकित कालभोर सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव का कैलाश कालभोर सुबह करीबन 9बजे निर्मल गुजरे का बंद पड़े क्रेजी फूड ढाबा के पास अपने घर के जानवर चरा रहा था जो बाथरूम करने लिये ढाबे के पीछे बने बाथरूम मे गया तो देखा बाथरूम के अंदर एक जली हुई लाश पड़ी थी जो पूरी तरह जली हुई थी देखने में समझ नहीं आ हा था कि मृतक लडका है या लडकी रिपोर्ट पर अपराध धारा का पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर मृतक का पीएम भोपाल पैनल से कराया गया।
Betul Crime News: बेटी और दामाद ने ही कर दी पिता की हत्या, बाथरूम मे मिली जली हुई लाश
- यह भी पढ़े : Betul News: रेत माफियाओं का आतंक, ट्रैक्टर चालक ने अवैध वसूली से परेशान होकर एसपी से की शिकायत
पीएम रिपोर्ट के आधार पर प्रारंभ हुई तलाश
पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात मृतक एवं अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई। घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये कैमरे चैक करने पर घटना दिनांक समय अनुसार वाहन क्रमांक MH35AG1359 की उपस्थिति संदिग्ध पाई गयी।
जो वाहन, किरन पति पुरषोत्तम कावले निवासी A-2 अष्टविनायक अपार्टमेंट वार्ड नं. 11 जैन रिसोर्ट कॉलोनी तहसील गोरेगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र का रजिस्टर्ड होने से वाहन मालिक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतू टीम को गोंदिया रवाना किया गया टीम द्वारा वाहन मालिक की जानकारी प्राप्त करने हेतू गोरेगांव जिला गोंदिया पहुँचकर आस पास के लोगो से हिकमत अमली से वाहन मालिक के बारे मे पूछताछ करने पर लोगो द्वारा बताया गया कि वाहन स्वामी किरण कावले का पति पुरषोत्तम कावले म्यूजिक टीचर था। (Betul Crime News)
जिसका हुलिया जानने पर पता लगा की वह बड़े बाल रखता था और बालो मे ब्राउन कलर लगाता था शराब पीने का आदी था, जिन्हे मृतक के फोटो ग्राफ्स, अंगूठी एवं पी.एम रिपोर्ट मे लेख हुलिया बताकर पूछताछ करने पर मृतक का हुलिया किरण कावले के पति पुरषोत्तम कावले जैसा ही होना बताये जो लगभग 4 माह से अपने घर पर नही दिखना बताएं। (Betul Crime News)
शराब के नशे में हुआ था बेटी और दामाद से विवाद
घटना के संबंध में मृतक की बेटी मोनिका बाडबुदे तथा दामाद राहुल बाडबुदे से घटना के संबंध में हिकमतअमली से पुछताछ करनें पर बताये कि दिनाँक 13.02.2024 को वे दोनो मम्मी की कार क्रमांक MH-35-AG-1359 से पापा को देखने के लिये काटोल से गोरेगावं गये थे जो कि रात लगभग 10.45 बजे गोरेगांव पंहुचे थे मृतक पुरषोतम कावले अत्यधिक शराब के नशे में थे जिसके साथ बेटी मोनिका एवं दामाद राहुल बाडबुदे का विवाद हुआ। (Betul Crime News)
जिस पर बेटी मोनिका एवं दामाद राहुल में मारपीट कर जान से खतम कर दिये तथा मृतक के शव को कार की डिक्की में रखकर काटोल लेकर आये तथा दुसरे दिन दिनाँक 14.02.2024 को नागपुर-बैतूल हायवे पर क्रेजीफुड ढाबे के पीछे बनें बाथरूम में मृतक पुरषोत्तम के शव को पेट्रोल डालकर जला दिये थे मृतक तथा आरोपीगणो के मोबाईल नम्बरो की भी जानकारी लेनें पर मृतक के नम्बर पर अन्तिम काल आरोपी राहुल के मोबाईल नम्बर का ही है तथा आरोपीगणो की उपस्थिति भी घटनास्थल पर पाई गई तथा मृतक का मोबाईल फोन भी आरोपिया के कब्जे से जप्त किया गया है। (Betul Crime News)
आरोपीगणः- मोनिका पति राहुल बाडबुदे उम्र 33 साल निवासी सरोदे लेआउट सावरगाव रोड डोंगरगाव तहसील काटोल जिला नागपुर
राहुल बाडबुदे पिता नामदेवराव बाडबुदे उम्र 36 साल निवासी सरोदे लेआउट सावरगाव रोड डोंगरगाव तहसील काटोल जिला नागपुर
मुख्य भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई निरी. राजेश सातनकर, उनि छत्रपाल धुर्वे, उनि अमित पवार, म.आर. 716 मोनिका, आर. 516 नरेन्द्र कुशवाह, आर.. चालक 667 सेवाराम की मुख्य भूमिका रही है। (Betul Crime News)