Betul Ka Taza Samachar: बैतूल। शासकीय हाई सेकंडरी स्कूल बिरूल बाजार में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े, ग्राम पंचायत बिरूल बाजार के सरपंच जीवन बनकर, जनपद सदस्य ज्योति बनाइत, समाजसेवी रमेश गव्हाड़े, राजेश पाटिल और अन्य गणमान्य लोगों ने स्कूल के शिक्षकों और बच्चों के साथ मिलकर बारिश के बीच स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया।
Betul Ka Taza Samachar: जिला पंचायत सदस्य ने बरसते पानी में किया पौधारोपण
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला गव्हाड़े ने बच्चों को पेड़ों का महत्व समझाते हुए कहा कि हर बच्चे को एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग प्रतिवर्ष पेड़ तो लगाते हैं, लेकिन उसकी देखभाल नहीं करने से पेड़ सूख जाते हैं। इस अवसर पर सभी ने पेड़ों की देखभाल का संकल्प लिया, जिससे यह पहल सफल हो सके।