---Advertisement---

Betul Ki Khabar: जातिगत अपमान और जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से लगाई न्याय की गुहार

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: जातिगत अपमान और जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से लगाई न्याय की गुहार
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। जिले के ग्राम डहुआ निवासी श्रीमती सोनी बिंझाडे ने कलेक्टर और एसपी के समक्ष एक गंभीर शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने श्रवण पवार पर जातिगत अपमान, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। श्रीमती सोनी बिंझाडे के पति श्री धनलाल बिंझाडे और श्रवण पवार पेशे से कंस्ट्रक्शन ठेकेदार हैं।

2018-19 से वे पार्टनरशिप में काम कर रहे थे और खजरी डेहरी और ग्राम लालावाड़ी में शासकीय स्कूल भवन निर्माण का कार्य किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग दो करोड़ रुपये थी। श्रीमती सोनी के पति, धनलाल बिंझाडे, ने इस परियोजना में 22 लाख रुपये अधिक लगाए थे, जो श्रवण पवार पर बकाया हैं। कई बार पैसे की मांग करने के बावजूद, श्रवण पवार ने पैसे लौटाने से इंकार किया और टालमटोल करता रहा।

Betul Ki Khabar: जातिगत अपमान और जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से लगाई न्याय की गुहार

यह है मामला

शिकायत कर्ता ने बताया कि 25 जून 2024 को शाम 7 बजे, जब श्रीमती सोनी बिंझाडे और उनके पति श्री धनलाल बिंझाडे ने फिर से पैसे की मांग की, तो श्रवण पवार ने उन्हें गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पवार ने कहा, “साले चमार, अपनी औकात में रहकर बात किया कर,” और भविष्य में पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से श्रीमती सोनी अत्यंत अपमानित और मानसिक रूप से पीड़ित महसूस कर रही हैं।

श्रीमती सोनी ने बताया कि उनके पति और श्रवण पवार की पार्टनरशिप के चलते उन्होंने सेन्ट्रल बैंक मुलताई से 15 लाख का लोन लिया था। बैंक अब श्रीमती सोनी और उनके परिवार को नोटिस देकर तकाजा कर रहा है, जिससे उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है। श्रवण पवार द्वारा अमानत में खयानत करने से श्रीमती सोनी और उनका परिवार व्यक्तिगत, सामाजिक और आर्थिक रूप से अपमानित महसूस कर रहे हैं। (Betul Ki Khabar)

न्याय की मांग (Betul Ki Khabar)

श्रीमती सोनी बिंझाडे ने कलेक्टर महोदय से इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने अध्यक्ष महिला आयोग म.प्र., भोपाल, मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल महोदय म.प्र., भोपाल को भी प्रतिलिपि भेजी है। यह मामला वित्तीय विवाद का है, साथ ही इसमें सामाजिक अपमान और जान से मारने की धमकी भी शामिल है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment