---Advertisement---

Betul Ki Khabar: 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप, निष्पक्ष जांच और कठोर कार्यवाही की मांग

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप, निष्पक्ष जांच और कठोर कार्यवाही की मांग
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। बहुजन मुक्ति पार्टी ने नीट-यूजी परीक्षा में पेपर आउट और धांधली के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष जनार्दन पाटिल ने बताया कि 5 मई 2024 को आयोजित नीट-यूजी एग्जाम में कई अनियमितताएँ पाई गईं और परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने के सबूत सामने आए हैं।

भारत सरकार द्वारा निर्मित स्वायत संस्था (एन टी ए) के माध्यम से 5 मई 2024 को भारत एवं विदेश के 571 एग्जाम सेंटर पर नीट-यूजी का आयोजन किया गया था। परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने के सबूत और कई परीक्षार्थियों के वीडियो और एफआईआर दर्ज होने की घटनाएँ सामने आईं। बिहार के पटना से 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों में उल्लेख किया गया कि ये आरोपी नीट प्रवेश परीक्षा में नकल के आरोप में शामिल थे। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar: 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप, निष्पक्ष जांच और कठोर कार्यवाही की मांग

Betul Ki Khabar: 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक के आरोप, निष्पक्ष जांच और कठोर कार्यवाही की मांग

प्रभारी सुखराम निरापुरे ने बताया 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के परिणामों के दिन, जब पूरे देश का ध्यान चुनावी परिणामों पर था, उसी दिन एनटीए ने बिना सूचना के नीट-यूजी का परिणाम जारी कर दिया। इससे पेपर लीक के कई सबूत और मजबूत हो गए। यह स्पष्ट हो गया कि इस मामले में बड़े स्तर पर मिलीभगत थी। शिक्षा मंत्री का बयान एनटीए के बचाव में आना भी इस षड्यंत्र की पुष्टि करता है। भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बी.आर. भूमरकर ने बताया नीट-यूजी के परिणामों में भी कई अनियमितताएँ देखी गईं। छह टॉपर एक ही सेंटर के थे और उन्हें समय कम मिलने के कारण यश दिए गए थे। (Betul Ki Khabar)

कुल 1563 छात्रों को टाइम कम मिलने के कारण ग्रेस दिया गया, जबकि वास्तविक आंकड़ा लाखों में हो सकता है। यह भी पाया गया कि कुछ छात्रों को 718 या 719 अंक मिले, जो नीट-यूजी के एग्जाम पैटर्न के अनुसार संभव नहीं है। बहुजन मुक्ति पार्टी ने इस राष्ट्रव्यापी धांधली की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दी जाए, चाहे वे कोई भी हों। (Betul Ki Khabar)

ज्ञापन सौंपने वालों में बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष जनार्दन पाटिल, प्रभारी सुखराम निरापुरे, जिला उपाध्यक्ष प्रमिला भूमरकर, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बी.आर. भूमकर, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी.एल. मसोदकर, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश जावलकर, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव कमलेश पंडोले, बहुजन मुक्ति पार्टी महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष आयु. पुष्पा मर्सकोले, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मर्सकोले, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तहसील अध्यक्ष कृष्णा दवंडे, जिला उपाध्यक्ष विनोद पवार, भारत मुक्ति मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष ए.एल. चौकीकर, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क की तहसील अध्यक्ष शिखा चौकीकर, बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के जिला अध्यक्ष डी.एच. मसोदकर, भारतीय युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशाल भूमरकर, भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश संयोजक संदीप मानकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment