Betul Ki Khabar: मुलताई। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सांवरी के ग्रामीणों ने आज मुलताई पहुंचकर जनसुनवाई में एसडीएम से बिजली विभाग की शिकायत की है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ ग्रामीणों को घरेलू विद्युत कनेक्शन तो दे दिया गया, लेकिन मीटर नहीं दिए गए।
जिसके कारण उन्हें प्रतिमा 100 से 150 रुपए बिल की जगह अनुमानित बिल के अनुसार 800 से 1000 रुपए का बिल दिया जा रहा है। जिससे कि ग्रामीणों को समस्या हो रही है। जब इस संबंध में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा तो उक्त स्थान पर अर्थिंग वायर ना होने पर उन्हें स्वयं अर्थिंग वायर लाकर देने के लिए कहा गया। (Betul Ki Khabar)
Betul Ki Khabar: ग्राम सांवरी में बिजली विभाग द्वारा ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा बिजली मीटर, ग्रामीणों ने की शिकायत
- यह भी पढ़ें : CLAT 2025 Registration: 15 जुलाई से शुरू होगा क्लेट 2025 के लिए आवेदन, जानिए कब होगा एग्जाम
ग्रामीणों का कहना है कि वह बिजली विभाग से स्थाई कनेक्शन ले चुके हैं। उन्हें अभी तक मीटर नहीं दिया गया है। बिजली विभाग मीटर लगाए, जो बिल आएगा वह उस राशि का भुगतान करने के लिए तैयार है। लेकिन बिजली विभाग द्वारा टालमटोल की जा रही है। (Betul Ki Khabar)