---Advertisement---

Betul Ki Khabar: सेवानिवृत्त कोटवारों के सम्मान में आयोजित हुआ भव्य विदाई समारोह

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: सेवानिवृत्त कोटवारों के सम्मान में आयोजित हुआ भव्य विदाई समारोह
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। मध्य प्रदेश कोटवार संघ, जिला बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 20 जून को कर्मचारी भवन में सेवानिवृत्त कोटवारों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रिचा कोरव, तहसीलदार गोवर्धन पाठे, जिला अध्यक्ष जितेंद्र पवार, आर आई हरीश गडेकर, पटवारी संघ के संजय मोरे सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ तहसीलदार रिचा कोरव ने माता सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके पश्चात सेवानिवृत्त कोटवारों को शाल, श्रीफल, और संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिले भर के कोटवार उपस्थित थे और सभी ने समारोह का भरपूर आनंद लिया। विदाई समारोह में सभी सेवानिवृत्त कोटवारों ने अपने अनुभव साझा किए और संघ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सेवाकाल के दौरान उन्हें विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ा और उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

Betul Ki Khabar: सेवानिवृत्त कोटवारों के सम्मान में आयोजित हुआ भव्य विदाई समारोह

समारोह में यह रहे मौजूद (Betul Ki Khabar)

कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष मधु सरनकर ने बताया कि यह विदाई समारोह बैतूल जिले में पहली बार आयोजित किया गया है। इस समारोह के आयोजन के सूत्रधार बैतूल के कोटवार सतीश गोरसकर थे। उन्होंने इस आयोजन का प्रस्ताव संघ के समक्ष रखा और सभी कोटवारों की सहमति से इसे साकार किया गया। समारोह में सतीश गोरसकर, ओम प्रकाश मसतकार, मरोती राव वामनकर, गीता बाई चंदेलकर, फुलवंती निरापुरे, लता पाटिल, सुखवंती पाटिल और मानिकराव वामनकर सहित कई अन्य कोटवार मौजूद रहे। (Betul Ki Khabar)

मध्य प्रदेश कोटवार संघ के अनुसार यह विदाई समारोह कोटवार संघ के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, जिसमें सेवानिवृत्त कोटवारों के योगदान को मान्यता दी गई और उनके अनुभवों से प्रेरणा ली गई। इस आयोजन ने संघ के सदस्यों के बीच आपसी सहयोग और सम्मान को भी बढ़ावा दिया है। संघ ने आशा व्यक्त की कि यह परंपरा आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगी और सभी सेवानिवृत्त कोटवारों का सम्मान इसी प्रकार किया जाएगा। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment