---Advertisement---

Betul Ki Khabar: मुलताई स्टेशन रोड पर शादी समारोह में अचानक से घोड़े की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: मुलताई स्टेशन रोड पर शादी समारोह में अचानक से घोड़े की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: मुलताई। नगर के स्टेशन रोड पर स्थित सावरिया लॉन में गुरुवार रात देशमुख परिवार का शादी समारोह चल रहा था। बैतूल से बारस्कर परिवार की बारात जैसे ही लॉन के गेट पर पहुंची, तभी अचानक से दूल्हा जिस घोड़े पर बैठकर बारात लेकर पहुंचा था, उस घोड़े की मौत हो गई। घोड़े के साथ मौजूद रोहित पंद्राम ने बताया कि बारात में मौजूद लोग घोड़े को मंडप के अंदर तक ले जाने का कह रहे थे। बार बार मना करने के बाद भी जबरजस्ती घोड़े को मंडप के अंदर लिजाया गया।

जहा घोड़े को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं रोहित के साथ विवेक और अकलेश भी करंट की चपेट में आना बताया जा रहा है। घोड़े मालिक जितेंद्र सोनी का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने पैसे उधार लेकर ढाई लाख रूपए में घोड़ा खरीदा था। वहीं लॉन संचालक का कहना है कि घोड़ा बूढ़ा था और साइलेंट हार्ट अटैक से घोड़े की मौत हो गई। जिसके बात रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची जहा घोड़ा मृत पड़ा हुआ था। (Betul Ki Khabar)

Betul Ki Khabar: मुलताई स्टेशन रोड पर शादी समारोह में अचानक से घोड़े की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस

घोड़े के आस पास बिजली के वायर भी देखे गए। पुलिस का कहना है कि पशु चिकित्सक से पीएम करवाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की घोड़े की मौत कैसे हुई है। हालांकि घोड़ा मालिक ने रात में ही घोड़े के वापस गांव ले गया जहा शुक्रवार सुबह उसका अंतिम संस्कार भी करवा दिया गया। शुक्रवार देर शाम तक इस मामले में किसी ने भी पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment