---Advertisement---

Betul Ki Khabar: विरासत समिति की मां ताप्ती ध्वज यात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की शिरकत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: विरासत समिति की मां ताप्ती ध्वज यात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की शिरकत
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल /मूलताई। मूलताई क्षेत्र में दशकों से धार्मिक आयोजन कर रहे समाजसेवी बैतूल विरासत समिति के संयोजक राजू पवार और समिति के मुलताई ब्लाक अध्यक्ष हेमसिंह चौहान के नेतृत्व में ताप्ती जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल ध्वज यात्रा निकली जिसमे श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। लगातर दूसरे वर्ष आयोजित इस ध्वज यात्रा में डेढ़ सैकड़ा से अधिक भजन मंडालियो की भजन प्रस्तुति ने ध्वज यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।

बैतूल विरासत समिति के सक्रिय सदस्य धीरज अवस्थी ने बताया पिछले वर्ष की तरह शनिवार 13 जुलाई को दोपहर में मुलताई के ग्राम कामथ से ध्वज यात्रा निकली। ढोल धमाके और गाजे बाजे के साथ ध्वज लेकर सूर्य पुत्री मां ताप्ती के जन्मोत्सव पर निकाली गई यह ध्वज यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरुष और युवा वर्ग भजन गाते हुए निकले थे जो कि देखते ही बन रहा था। विशेष रूप से महिलाएं वेशभूषा के साथ-साथ मां ताप्ती के लिए टोपी धारण किए हुए थे। ध्वज यात्रा में सामने विरासत समिति के संयोजक अनुराग राजू पवार अपने परिवार के साथ ध्वज लेकर चल रहे थे।

बैतूल विरासत समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रघुवंशी और समिति के शेषराव सूर्यवंशी ने बताया विरासत समिति के संयोजक अनुराग राजू पवार द्वारा इस क्षेत्र में लगातार कर रहे धार्मिक आयोजनों का ही प्रतिफल है कि ताप्ती जन्मोत्सव में ताप्ती मैया के लिए निकली ध्वज यात्रा में इतनी भीड़ यहां देखने को मिल रही है।

Betul Ki Khabar: विरासत समिति की मां ताप्ती ध्वज यात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की शिरकत

Betul Ki Khabar: विरासत समिति की मां ताप्ती ध्वज यात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने की शिरकत

101 ध्वज चढ़ाए

जानकारी के अनुसार ताप्ती जन्मोत्सव पर आयोजित ध्वज यात्रा में मूलताई क्षेत्र के 101 ग्रामों की ग्रामीण शामिल हुए और 101 ध्वज लेकर पद यात्रा करते हुए सूर्य पुत्री मां ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई पहुंचकर मां ताप्ती को समर्पित किए हैं। ताप्ती ध्वज यात्रा के संयोजक राजू अनुराग पवार ने नाव में सवार होकर ताप्ती स्तंभ में समस्त ध्वज को अर्पित किया। इस यात्रा में कीर्ति यादव,माधुरी साबले, हनी खुराना ,अनिल ठाकुर,हरिराम नागले,अंकित कड़वे,पंकज जाट के साथ ही अनेक पंचायत के सरपंच और स्थानीय भाजपा नेता शामिल हुए।

थिरकने लगे विधायक चंद्र शेखर देशमुख (Betul Ki Khabar)

इस विशाल धार्मिक ध्वज यात्रा में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख भी उस समय थिरकने लगे गए जब डीजे में धार्मिक गानों के धुन बजने लगे। हालाकि ध्वज यात्रा में शामिल हर कोई धार्मिक गीतों के धुन पर झूमते नजर आए। गौरतलब है कि भजन मंडलियों द्वारा ” राम आएंगे – राम आएंगे ” की गीत को इस तरह से प्रस्तुति दी कि विधायक श्री देशमुख सहित शामिल धर्म प्रेमियों ने जमकर नाचे जो कि विशेष आकर्षण रहा। बैतूल मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख के साथ ही पिछड़ा वर्ग महापंचायत भोपाल और विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा,किशन जी बुदनी वाले विशेष रूप से ध्वज यात्रा में शामिल थे। (Betul Ki Khabar)

पुष्प वर्षा से जगह जगह हुआ स्वागत (Betul Ki Khabar)

विरासत समिति की अध्यक्ष बिंदु राजू पवार ने बताया कि इस ध्वज यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। पूरी विधानसभा क्षेत्र के गांव के लोग जिस तरीके से इस ध्वज यात्रा में शामिल हुए हैं उसे देखकर लगता है कि लोगों में जितनी आस्था मां ताप्ती के प्रति‌‍ है उतना ही समर्पण इस धर्म यात्रा के सूत्रधार व विरासत समिति के संयोजक और समाजसेवी अनुराग राजू पवार के प्रति भी है। यात्रा के समापन अवसर पर सभी को भोजन प्रसादी वितरित की गई, इसका प्रबंधन विरासत समिति के छोटे सिंह रघुवंशी तथा परमंडल और बाड़ेगांव की स्थानीय इकाई ने की। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment