---Advertisement---

Betul Ki Khabar: एनएसयूआई ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए जेएच कालेज में लगाया हेल्प डेस्क

By Devika Ughade

Updated on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: एनएसयूआई ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए जेएच कालेज में लगाया हेल्प डेस्क
---Advertisement---

Betul Ki Khabar:बैतूल। शासकीय जयवंती हक्सर महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई (राष्ट्रीय छात्र संघ) संगठन ने छात्रों की समस्याओं को जानने और उनके समाधान के लिए जेएच कालेज में हेल्प डेस्क लगाकर विद्यार्थियों की समस्या जानी। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देशानुसार, जिला अध्यक्ष जैद खान के नेतृत्व में इस हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया।
हेल्प डेस्क के माध्यम से महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रमुख रूप से पुस्तकालय से पुस्तकें प्राप्त करने में समस्या, स्टेशनरी की कमी, और अन्य शैक्षणिक समस्याओं को साझा किया। एनएसयूआई के सदस्यों ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और छात्रों की बातों को सुनने का प्रयास किया।

Betul Ki Khabar: एनएसयूआई ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए जेएच कालेज में लगाया हेल्प डेस्क

एनएसयूआई का छात्र हित में कार्य (Betul Ki Khabar)

इस अवसर पर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष जैद खान ने कहा, एनएसयूआई बैतूल द्वारा महाविद्यालय में विद्यार्थियों की समस्याओं को जानने और उनके समाधान के लिए प्रयास किया गया है। हमारा संगठन हमेशा छात्र हित में कार्य करेगा ताकि छात्र और छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। (Betul Ki Khabar)

इस आयोजन में प्रमुख रूप से निलेश धुर्वे, नितिन विश्वास, कुणाल पिपरदे, शेख फैजान, यश साहू, संजय कोलकर, संकल्प मिश्रा, देवानंद पंडोले, शाहिद खान, जतिन पिपरदे, आकाश कुबड़े, किरण धुर्वे एवं निक्की समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। एनएसयूआई द्वारा छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए इस पहल की सराहना की जा रही है। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment