Betul Ki Khabar: शिव धाम सालबर्डी होकर गुजरने वाली मांडू नदी पार करते हुए फिर एक व्यक्ति की मौत होने के समाचार मिले है। मृतक सोनमऊ जाते समय मांडू नदी को पार कर रहा था मांडू नदी पर यहां पुलिया नहीं है ग्रामीण लंबे समय से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। तेज बाहों में बहने के बाद में मृतक का शव प्राप्त हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण सालबर्डी के ग्राम पचमऊ से सोनमऊ जाते समय तेजीलाल इवने मांडू नदी के तेज बहाव में बह गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। उसका शव मांडू नदी में ही दूर जाकर दिखाई दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मांडू नदी पर विगत कई वर्षों से ग्रामीणों द्वारा पुलिया निर्माण की मांग की जा रही है।
Betul Ki Khabar: मांडू नदी के बहाव में बहने से एक व्यक्ति की मौत
लेकिन शासन प्रशासन द्वारा हर बार मात्र आश्वासन देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। पहले भी कई बार नदी पार करते समय कई ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन और कितनी जान जाने के बाद इस नदी पर पुलिया निर्माण करेगा। पुलिया निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में घोर नाराजगी दिखाई दे रही है।
ग्रामीणों द्वारा विधानसभा चुनाव के समय भी चुनाव का बहिष्कार किया गया था, उस समय अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द पुलिया निर्माण किए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने मतदान किया था। लेकिन पुलिया निर्माण नहीं होने के चलते नदी पार कर रहा तेजीलाल आज शुरकवार अपनी जान गवा बैठा।