Betul Ki Khabar: बैतूल। जिले की प्रतिभावान छात्रा प्रियांशी पेसवानी ने गेट 2024 में 99.39 परसेंटाइल (प्रतिशतता) प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस शानदार उपलब्धि के चलते उन्हें आईआईटी हैदराबाद में एम.टेक. कंप्यूटर विज्ञान में दाखिला मिला है। प्रियांशी ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा बैतूल स्थित आरडी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बी टेक की डिग्री आईपीएस इंदौर से हासिल की। उनकी गेट 2024 की तैयारी इंदौर स्थित ‘गेट एट ज़ील’ कोचिंग सेंटर से की गई थी। उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्हें विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से दाखिले के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
प्रियांशी को आईआईटी जोधपुर, आईआईटी गोवा, आईआईटी धनबाद, आईआईटी पटना, आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईटी रोपड़, आईआईटी मंडी, आईआईटी इंदौर, आईआईटी हैदराबाद, एनआईटी त्रिची, आईआईआईटी दिल्ली, आईआईआईटी बेंगलुरु जैसे संस्थानों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
- यह भी पढ़ें : Stree Shakti Yojana 2024: महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए मिल रहा है 25 लाख का लोन, जाने कैसे करें आवेदन
प्रियांशी के भाई हर्ष ने भी शिक्षा के क्षेत्र में भारी ऊंची उड़ान
उल्लेखनीय है कि प्रियांशी के भाई हर्ष पेसवानी ने भी शिक्षा के क्षेत्र में एक ऊंची उड़ान भरी है। हर्ष ने आईआईटी बॉम्बे से एमटेक इन कंप्यूटर साइंस किया है और वर्तमान में हैदराबाद स्थित मल्टीनेशनल कंपनी क्वालकॉम में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। हर्ष की सफलता और मार्गदर्शन प्रियांशी के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। प्रियांशी की इस सफलता ने उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, साथ ही उनके गृह नगर और शिक्षण संस्थानों का भी मान बढ़ाया है। (Betul Ki Khabar)
पिता के मार्गदर्शन से मिली सफलता (Betul Ki Khabar)
प्रियांशी और हर्ष पेसवानी जिले के प्रतिष्ठित कंप्यूटर इंस्टिट्यूट संचालक जितेंद्र बंटी पेसवानी के होनहार बच्चे हैं। उनकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनी है। प्रियांशी की मेहनत और लगन से यह साबित होता है कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रियांशी का कहना है कि उनके पिता का सहयोग और प्रेरणा ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। (Betul Ki Khabar)