---Advertisement---

Betul Ki Khabar: एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रांतीय आंदोलन 22 जुलाई को

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रांतीय आंदोलन 22 जुलाई को
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 22 जुलाई को भोपाल में प्रांतीय आंदोलन की घोषणा की है। पिछले साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत के माध्यम से संविदा कर्मचारियों को कई सौगाते देने का वादा किया था, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद यह वादे अब तक आदेश में परिणत नहीं हुए हैं। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वेतन वृद्धि तो हुई है, लेकिन एनपीएस और अनुकंपा नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण लाभ अभी भी उन तक नहीं पहुंचे हैं। इस कारण प्रदेशभर के 32 हजार संविदा कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और प्रांतीय स्तर पर आंदोलन करेंगे।

पिछले साल से कई संविदा कर्मचारी दिवंगत हो गए हैं। अगर मुख्यमंत्री की घोषणाएं आदेश में बदल गई होतीं, तो दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों की स्थिति सुधर सकती थी। हाल ही में चिचोली विकासखंड में डीईओ पद पर पदस्थ संतोष उइके की मृत्यु हो गई, जिससे उनकी तीन बेटियां बेसहारा हो गईं। उनके परिवार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है। (Betul Ki Khabar)

आंदोलन के लिए बैतूल से भोपाल कूच (Betul Ki Khabar)

बैतूल के एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी इस आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है। एकनाथ ठाकुर, राजेन्द्र टांडेकर, अजय नागले, तापीदास चढोकार, शिवराम बोरबन, योगेंद्र दवन्डे, दीपक झारिया और पंकज डोंगरे समेत सभी प्रमुख कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल को एक दिन के सामूहिक अवकाश का सूचना पत्र सौंपा है। जिले के लगभग 500 संविदा कर्मचारी 22 जुलाई को भोपाल के लिए रवाना होंगे। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment