---Advertisement---

Betul News: गंज शराब दुकान में अवैध शराब विक्रय करने का आरोप

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: गंज शराब दुकान में अवैध शराब विक्रय करने का आरोप
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। शिवसेना शिंदे गुट के जिला अध्यक्ष विजेंद्र गोले ने गंज शराब दुकान में अवैध रूप से शराब का विक्रय कर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में कलेक्टर से शिकायत की है। गोले ने बताया कि बैतूल जिले में स्थित गंज लाइसेंस धारी गंज शराब दुकान के संचालक द्वारा शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शराब का विक्रय नहीं किया जा रहा है।

शिकायत के अनुसार, शराब दुकान का शटर बंद कर रात के 12 बजे के बाद भी अंदर से शराब बेची जा रही है। इस कारण रात्रि में शहर के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह ध्यान देने योग्य है कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार रात्रि 11:30 बजे के बाद शराब का विक्रय नहीं किया जा सकता है, लेकिन गंज शराब दुकान के संचालक इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वर्तमान में शराब दुकान के बाजू में हनुमान व्यायाम शाला स्थित है, जिसमें 16 बालिका खिलाड़ी अंतराराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित हुई हैं। इसलिए, विजेंद्र गोले ने समाजहित में शराब की दुकान का स्थान बदलने की मांग की है। (Betul News)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Betul News)

विजेंद्र ने बताया कि गंज शराब दुकान के संचालक के द्वारा रात 12 बजे के बाद भी शराब विक्रय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। शिवसेना के सदस्यगण मांग करते हैं कि जिले में लाइसेंस धारी शराब दुकान का संचालन केवल शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाए। इस मामले में कलेक्टर से उचित कार्रवाई की मांग की गई है ताकि अवैध शराब विक्रय रोका जा सके और समाजहित में उचित कदम उठाए जा सकें। ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजू चरपे, सुरेश नामदेव एवं समस्त शिव सैनिक उपस्थित थे। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment