Betul News: जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का नाम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में 14 जुलाई 2024 को उन्नयित होगा। प्राचार्य डॉ.विजेता चौबे ने बताया कि मध्य प्रदेश के 55 जिलों के 55 शासकीय महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयित करते हुए उन्हें बहु संकायी बनाने तथा स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल भी शामिल है। एक्सीलेंस कॉलेजों की विशेषता है कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप इनमें सभी कोर्स उपलब्ध होंगे तथा ये कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे। युवा पीढ़ी को इन कॉलेजों का लाभ मिलेगा।
प्राचार्य श्रीमती चौबे ने बताया कि महाविद्यालय को अधोसंरचना विकास के लिये लगभग 602.00 लाख रुपये तथा वार्षिक आवर्ती व्यय रू. 160.50 लाख की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। कॉलेज कैंपस विकास हेतु राशि 40 लाख जारी किए जा चुके है। बायोटेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस एवं मनोविज्ञान नवीन विषय खोले जा रहे हैं। महाविद्यालय में 18 शैक्षणिक पद एवं 07 अशैक्षणिक पद स्वीकृत किए गये हैं। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Recharge Plan’s : ये टेलीकॉम कंपनियां दे रही है कम खर्चे में 84 दोनों का रिचार्ज प्लान, यहां देखें लिस्ट
विद्यार्थियों के लिए होगी बस सेवा प्रारंभ (Betul News)
प्राचार्य श्रीमती चौबे ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए 14 जुलाई शुभारंभ दिनांक से एक बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। महाविद्यालय द्वारा रूट एवं समय सारणी का निर्धारण किया गया है। इसके अलावा महाविद्यालय में विद्यावन, हिन्दी ग्रन्थ अकादमी का काउंटर, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ, विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र की स्थापना की गई है। समस्त कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के सुचारू संचालन तथा सतत समीक्षा करने हेतु शासन स्तर पर टीम गठित की गई है। (Betul News)