Betul News: बैतूल। जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोनू वाघ ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के राज में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं, तो भक्त किसके भरोसे रहें। गौरतलब है परतवाड़ा मार्ग स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर से भगवान बजरंगबली की मूर्ति चोरी होने की घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
प्रवक्ता मोनू वाघ ने कहा कि धर्म के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा सरकार के राज में विधर्मियों का राज चल रहा है। विगत दिनों गंज क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई थी, जिसे पुलिस अब तक सुलझा नहीं पाई और अब भगवान की मूर्ति चोरी होने की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
यह पहली बार नहीं है जब इस मंदिर में उपद्रव हुआ है। इससे पहले भी अज्ञात लोगों ने मंदिर की पत्थर की प्रतिमा को तोड़ दिया था, जिसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। इसके बाद मंदिर में 11 किलो पीतल से बनी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। लेकिन तीन महीने बाद फिर से उपद्रवियों ने मंदिर की प्रतिमा को चुरा लिया। (Betul News)
भाजपा सरकार पर तीखे हमले (Betul News)
मोनू वाघ ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर वोट लेने वाली सरकार में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में कठोर कदम उठाने चाहिए और दोषियों को सजा दिलानी चाहिए। वाघ ने कहा इस घटना ने एक बार फिर से सरकार की कानून व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं। (Betul News)
प्रशासन से कार्यवाही की मांग (Betul News)
मूर्ति चोरी की इस घटना से क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। प्रवक्ता मोनू वाघ ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सनातन विरोधी तत्वों की करतूत हो सकती है। फिलहाल, पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर प्रतिमा को आसपास के क्षेत्रों में खोज रहे हैं। (Betul News)