Betul News: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले में 25 जून से 27 अगस्त 2024 तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उईके ने बताया कि मंगलवार को प्रातः: 10 बजे देशबंधु वार्ड टिकारी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-2 में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे एवं नगर पालिका पार्षद श्री राजेश पानकर द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के दौरान महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से घर-घर जाकर दस्तक देंगी।
- यह भी पढ़ें : Rajasthan Bakri Palan Yojana: बकरी पालन के लिए सरकार दे रही है 5 लाख का लोन, जाने कैसे करें अप्लाई
दो माह तक चलेगा अभियान
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे ने कहा कि दस्तक अभियान में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम संयुक्त रूप से घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की जानकारी लेकर बीमारियों का पता लगाकर आवश्यक उपचार देंगी। इस कार्य को पूरी सजगता के साथ करें। कहीं बीमार बच्चे छूट न जाए, क्योंकि बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। नगर पालिका पार्षद श्री राजेश पानकर ने कहा कि दस्तक अभियान लगभग दो माह तक चलेगा, जिसमें एएनएम, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक देंगी एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी देंगी। इसका माताएं पूरा लाभ उठायें।
Betul News: 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए पिलाकर दस्तक अभियान का किया शुभारंभ
कुपोषित बच्चों को करेंगे चिन्हित (Betul News)
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एके भट्ट ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत समुदाय में बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता लाई जाएगी। प्रत्येक घर में गृह भेंट के दौरान ओआरएस भी दिया जाएगा।
संयुक्त टीम घर-घर जाकर करेगी सर्वे (Betul News)
डीपीएम डॉ.विनोद शाक्य ने बताया कि दस्तक अभियान में संयुक्त टीम घर-घर जाकर सर्वे कर बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेगी। निमोनिया एवं डायरिया के बारे में बतायेंगी एवं ओरआरएस के उपयोग की समझाइश देगी एवं ओआरएस वितरण करेगी। शहरी क्षेत्र परियोजना अधिकारी श्री निरंजन सिंह डुडके ने बताया गया कि महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से घर-घर जाकर दस्तक देंगी तथा डेली की रिपोर्टिंग कर जानकारी को व्यवस्थित करेगी। (Betul News)
कार्यक्रम का संचालन एपीएम शहरी क्षेत्र श्री प्रकाश माकोड़े द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, प्रभारी परिवार कल्याण कार्यक्रम शाखा श्री भगत सिंह उइके, एमएण्डईओ श्री मनोज चढ़ोकार, डीईआईएम श्री तापीदास चढ़ोकार, सीपीएचसी सलाहकार कुमार रेजीना जेम्स, जापाईगो से सुश्री काकुली बैद, श्री शाहीन खान, डाटा एन्ट्री आपरेटर यशवंत यादव, श्री विनक, एमपीडब्ल्यू श्री कृष्णा, शहरी क्षेत्र एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य नागरिक गण उपस्थित थे। (Betul News)