Betul News: मुलताई। नगर से लगी हुई ग्राम पंचायत कामथ में स्थित मोंग्या नाले में बने कुएं को हटाने के लिए महेश अग्रवाल द्वारा राजस्व मंत्री से शिकायत की गई थी। जिस पर आज गुरुवार जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे खंड पंचायत अधिकारी, उपयंत्री ने पंचनामा बनवाया और देखा कि कुएं में ग्राम पंचायत की मोटर लगी हुई है।
मौके पर ही जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव आदि भी उपस्थित थे जिन्होंने बताया की यहां से ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई की जाती है। जहां से ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। उस कुएं को बंद नहीं किया जा सकता। हालांकि बीते दिनों तहसीलदार द्वारा आरआई, पटवारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण करवाया गया था। जिसमें कुएं को अनुपयोगी बता कर हटाने के लिए कहा गया था। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Malaria Off-200: मलेरिया प्रभावित ब्लॉक में मलेरिया ऑफ-200 का शुभारंभ
- यह भी पढ़ें : PM Nai Roshni Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने शुरू की नई योजना, जानिए कैसे करें अप्लाई