---Advertisement---

Betul News: कामथ के मोंग्या नाले में स्थित पंचायत के कुएं को बंद करवाने शिकायत पर जांच करने पहुंचे जनपद पंचायत के अधिकारी

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: कामथ के मोंग्या नाले में स्थित पंचायत के कुएं को बंद करवाने शिकायत पर जांच करने पहुंचे जनपद पंचायत के अधिकारी
---Advertisement---

Betul News: मुलताई। नगर से लगी हुई ग्राम पंचायत कामथ में स्थित मोंग्या नाले में बने कुएं को हटाने के लिए महेश अग्रवाल द्वारा राजस्व मंत्री से शिकायत की गई थी। जिस पर आज गुरुवार जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे खंड पंचायत अधिकारी, उपयंत्री ने पंचनामा बनवाया और देखा कि कुएं में ग्राम पंचायत की मोटर लगी हुई है।

मौके पर ही जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव आदि भी उपस्थित थे जिन्होंने बताया की यहां से ग्रामीणों को पेयजल की सप्लाई की जाती है। जहां से ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। उस कुएं को बंद नहीं किया जा सकता। हालांकि बीते दिनों तहसीलदार द्वारा आरआई, पटवारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण करवाया गया था। जिसमें कुएं को अनुपयोगी बता कर हटाने के लिए कहा गया था। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment