Betul News: बैतूल। सावलमेंढा वन परिक्षेत्र में अवैध सागौन तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, वन विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। यह घटना 5 जुलाई की रात लगभग 11:15 बजे की है, जब वन विभाग की टीम ने सावलमेंढा क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान एक संदिग्ध टाटा स्पेसियो प्लस वाहन (एम. एच 40 पी. 2779) को रोका।
डीएफओ दक्षिण (सा.) विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन में और वन परिक्षेत्र अधिकारी मानसिंग परते के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थपोड़ा के परिक्षेत्र सहायक रमेश महस्की के नेतृत्व में गश्ती टीम ने इस वाहन की जांच की। जांच के दौरान वाहन से 14 नग सागौन चरपट बरामद हुए, जिनका अनुमानित मूल्य 43 हजार रुपये है। (Betul News)
Betul News: वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्ती में पकड़ी 43 हजार रुपये की सागौन, आरोपी फरार
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: एनएसयूआई ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए जेएच कालेज में लगाया हेल्प डेस्क
यह सागौन लकड़ी अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी। वाहन में सवार अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गया और अब उसकी तलाश जारी है। वन विभाग ने इस मामले में विधिवत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 408/87 दिनांक 6 जुलाई 2024 दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना तेजी से की जा रही है। (Betul News)
डीएफओ विजयानन्तम टी.आर. ने इस सफल कार्रवाई के लिए गश्ती टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह की गश्त और सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वन विभाग अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाएगा और वन क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें और वन संरक्षण में अपना योगदान दें। (Betul News)