Betul News: बैतूल। ग्राम जोगली के रहने वाले विनय गंगारे के निधन के बाद उनके परिवार ने अंगदान का महान निर्णय लिया, जिससे चार लोगों की जिंदगी संवर गई। इस साहसिक कदम की सराहना करते हुए सूर्यवंशी ढोलेवार कुन्बी समाज ने परिवार को सम्मानित किया।
ग्राम जोगली में आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें दिवंगत विनय गंगारे के परिवार को सम्मानित किया गया। 21 अक्टूबर 2021 को विनय गंगारे (उम्र 27) के निधन के बाद उनके परिवार ने उनके अंगदान का फैसला किया, जिससे चार लोगों को नया जीवनदान मिला। विनय गंगारे के लिवर, हार्ट और किडनी ने इन चार व्यक्तियों की जिंदगियों को फिर से जीवंत कर दिया।
इस अवसर पर सूर्यवंशी ढोलेवार कुन्बी समाज के युवा संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतेश गंगारे और युवा साथियों ने परिवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुखिया अरविंद गंगारे, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सरले, पूर्व जिला अध्यक्ष रेवतीप्रसाद सरले, ग्राम के वरिष्ठजन और युवा साथी उपस्थित रहे। समारोह में समाज के वरिष्ठ और सम्मानित व्यक्तियों ने विनय गंगारे के परिवार के इस महान कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
Betul News: अंगदान से चार लोगों को मिला नया जीवन
- यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: पुलिस ने 7 गौवंश तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पारसडोह गौशाला पहुंचाए गौ वंश
उन्होंने कहा कि अंगदान एक ऐसा महान कार्य है, जो किसी की जिंदगी बचाने के साथ-साथ समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देता है। मुखिया अरविंद गंगारे ने अपने वक्तव्य में कहा, विनय गंगारे के परिवार के साहसिक कदम से चार लोगों की जिंदगी संवर गई। पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सरले और रेवतीप्रसाद सरले ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं और हमें दूसरों की भलाई के लिए प्रेरित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में युवा संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतेश गंगारे ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया। स्व. विनय गंगारे का परिवार अपने प्रियजन की याद को जीवित रखे हुए है, यह निर्णय समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।