Betul News: बैतूल। श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर प्रागेश्वर शिव मंदिर, प्रागा होम्स कॉलोनी, ग्रीन सिटी बैतूल में 20 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हो रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान में विशाल भंडारा और प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अद्भुत प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।
20 जुलाई को दोपहर 1 बजे से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद शाम 7 बजे जलाधिवास और देवताओं का आवाहन होगा। 21 जुलाई को सुबह देवताओं का पूजन, अन्नाधिवास, धूपाधिवास, फूला धिवास, फलाधिवास और पत्तीधिवास कार्यक्रम संपन्न होंगे।
22 जुलाई को सुबह 6 बजे से पूजन और स्थापना की जाएगी। सुबह 10 बजे से रुद्राभिषेक हवन का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद शाम 4 बजे से विशाल भंडारा आयोजित होगा, जिसमें सभी भक्तगण सम्मिलित हो सकते हैं। समारोह में मशहूर कलाकार सुदामा यादव और सागर हनुमान जी द्वारा शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा की अद्भुत प्रस्तुतियां शाम 5 बजे से होंगी। (Betul News)
Betul News: प्रागेश्वर शिव मंदिर में 20 से 22 जुलाई तक भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन
- यह भी पढ़ें : Nirman Shramik Sulabh Awas Yojana: इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के नागरिकों को मिलेगा 1.5 लाख रुपए, जाने कैसे करें आवेदन
इस आयोजन का सानिध्य संत श्री बापू जी महाराज, विश्व मानव सेवा आश्रम बाघोड़ा बैतूल और श्री श्री 108 साकेत बिहारी दुबे झांसी वाले करेंगे। पूजन कार्य पंडित वेद प्रकाश शर्मा और कमलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पंडित आर एस अग्निहोत्री द्वारा संपन्न होगा। इस भव्य आयोजन में सभी कॉलोनीवासियों ने अपनी भागीदारी निभाई है और समस्त शहरवासियों को आमंत्रित किया है। धार्मिक और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों से सजी इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर भक्तगण अपनी श्रद्धा व्यक्त कर सकते हैं। (Betul News)